Physics Wallah

UP Board Class 10 Hindi Kavya Notes Chapter 1 सूरदास के पद

Get UP Board Class 10 Hindi Kavya Notes Chapter 1 सूरदास के पद (Surdas Ke Pad) with summary, word meanings, questions-answers and notes PDF for quick revision.
authorImagePraveen Singh1 Jul, 2025
Share

Share

UP Board Class 10 Hindi Kavya Notes Chapter 1 सूरदास के पद

Chapter 1 of the Class 10 Hindi Kavya Bhag in the UP Board syllabus is "सूरदास के पद", a devotional poetic composition by the saint-poet Surdas. These verses belong to the Bhakti Kal of Hindi literature and focus on the childhood plays of Lord Krishna (बाल लीला). The poems are rich in emotional expressions, simple language, and bhakti rasa.

To help students understand and revise effectively, we’ve provided structured notes for this chapter. These notes include the meaning of difficult words, summary in easy language, and all important question-answers as per UP Board guidelines.

UP Board Class 10 Hindi Kavya Notes Chapter 1 सूरदास के पद (Surdas Ke Pad) PDF Download 

In the UP Board Class 10 Hindi syllabus, poetry plays a key role in developing literary appreciation and emotional depth. Chapter 1 Surdas Ke Pad introduces students to devotional poetry from the Bhakti movement, focusing on Lord Krishna’s childhood. 

These notes by PW are created by the faculty to help students understand each verse clearly. To prepare well, students should first read the chapter thoroughly and then use these notes to understand the concept and for quick revision.

 

UP Board Class 10 Hindi Kavya Notes Chapter 1

Study without using the internet

UP Board Class 10 Hindi Kavya Notes Chapter 1 सूरदास के पद (Surdas Ke Pad) 

PW notes for Surdas Ke Pad bring out the poetic beauty and emotional richness of the text in a simple and student-friendly format. The notes explain the mood of the poet, the cultural background, and how Surdas uses everyday scenes to express divine love. Important lines from the poems, meanings of tough words, and likely exam questions are all covered in one place. These notes are especially useful for students looking to strengthen their interpretation skills and score better in the literature section.

Here are the PW Hindi Kavya notes for Chapter 1 सूरदास के पद (Surdas Ke Pad):

1. पहले पद में ये कहा गया है:–

मैं उस भगवान के कृपालुचरणों की वन्दना करता हूँ जिसकी कृपा से अंधकार रुपी मति हटती है| जीवों द्वारा दो आँखों से कुछ दिखलाई पड़ता है और दो कानों से कुछ सुनाई पड़ता है| मूढ़ मनुष्य इन इन्द्रियों के आकर्षण में फँसकर अधर्म की ओर दौड़ते हैं| भगवान के चरणों के आश्रय लिए बिना यह रथ रूपी शरीर अस्थिर है, क्योंकि यह चंचल बुद्धि वाले घोड़े खींचते हैं|

2. दूसरे पद में ये कहा गया है:–

निजानन्द सुख का संकेत आता है| आँखों से उसका प्रकाश देखा जाता है| भगवान् श्रीकृष्ण अपनी लीला भूमि वृन्दावन में एक गाँव से दूसरे गाँव जाते हैं| गोपियाँ उन्हें बहुत प्रेम करती हैं| उनके सौंदर्य और बाल्य रूप को देखकर अभिभूत हो जाती हैं| वह मन ही मन चाहती हैं कि श्रीकृष्ण उनके घर पधारें| एक गोपी कहती है कि भगवान ने मेरी बात नहीं मानी और मेरे घर नहीं आए| वे तो केवल नन्दबाबा के आँगन में ही किलकारियाँ मारते हैं| गोपी अपने भाग्य को कोसती है और कहती है कि मेरी तो पूजा–वन्दना सब व्यर्थ गई| मुझे द्वार पर खड़ा रहना पड़ेगा और चुपचाप देखना पड़ेगा| मैं कुछ भी नहीं कर पाऊँगी|

3. तीसरे पद में ये कहा गया है:–

बालक श्रीकृष्ण घुटनों पर चल गोपियों के घर जाते हैं और उनके घरों में फैली दही–माखन की हाण्डियों को फोड़ते हैं और मटकी में से माखन लेकर भाग जाते हैं| श्रीकृष्ण यह कार्य चोरी–छिपे करते हैं और गोपियाँ उन्हें पकड़ नहीं पातीं| जब वह पकड़े जाते हैं तो भोलेपन का अभिनय करते हैं और अपनी सफाई देते हैं कि माखन लेने तो बिल्लियाँ आई थीं| यह बाललीला मथुरानाथ श्रीकृष्ण की मोहक लीलाओं को दर्शाती है| वह प्रेम के भूखे हैं| उन्होंने सखा बनकर यह सब कार्य किया है|

4. चौथे पद में ये कहा गया है:–

श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि हे सखा! तू अपने साथ गाड़ी को खड़ा कर दे तथा तू जो जोड़ता–गाँठता रहता है वो मैं देख रहा हूँ| यह कहकर श्रीकृष्ण स्वयं रथ से कूद जाते हैं और अपने श्रीमुख से शंखध्वनि करते हैं| उनका यह भाव अर्जुन के मोह का नाश करने वाला है| जब बात की बात की आवश्यकता आती है, तो श्रीकृष्ण स्वयं कहते हैं कि मैं तुझे अपने भाव से वश में कर लूँगा और पथभ्रष्ट नहीं होने दूँगा, जिससे तुझे सत्य ज्ञान की प्राप्ति हो सके| यह पद गीता उपदेश के पहले की भूमिका को स्पष्ट करता है|

5. पाँचवे पद में ये कहा गया है:–

इस पद में सूरदास जी द्वारा श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया है| श्रीकृष्ण को बाँसुरी–बंसी बहुत प्यारी थी| वह सुबह उठते ही मुँह धोते और फिर बाँसुरी बजाने लगते थे| गोपियाँ जब श्रीकृष्ण को खेतों की ओर जाते देखतीं तो उनके मन में प्रेम उमड़ पड़ता| सूरदास कहते हैं कि श्रीकृष्ण बाल्यावस्था में ही अपने भक्तों को मुग्ध कर लेते थे और सभी उन्हें निहारते रह जाते थे|

6. छठे पद में ये कहा गया है:–

हे राधा! कृष्ण की मूर्खता को कोसोगी क्या? क्यों न उसे अपने मन में बसा लोगी? यह बालक कोई साधारण नहीं है, यह तो लीला पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण हैं| उनकी बाल लीलाएँ अपूर्व और अनोखी हैं| उनका सौंदर्य ऐसा है कि कोई भी उन्हें देखकर आकर्षित हो जाए| गोपियाँ जब उन्हें देखती हैं तो सब कुछ भूल जाती हैं और उनकी मूर्तिमत्ता में लीन हो जाती हैं|

7. सातवें पद में ये कहा गया है:–

हे उद्धव! तुम हमें बड़ी बातें क्यों बता रहे हो? हमें ज्ञान की बातें नहीं चाहिए| हमें श्रीकृष्ण की यादें चाहिए| उनकी सूरत तथा

8. आठवें पद में ये कहा गया है:–

हे उद्धव! हमारे साथ वक्त ऐसा बिता कि उसकी यादें आज भी आँखों में आँसू ला देती हैं| हम उस एक दृष्टि को भी नहीं भूल सकते जिसमें श्रीकृष्ण ने हमारे मन को जीत लिया| हम उनके साथ अपने दुख–सुख बाँटते थे| वह हमारे साथी थे, हमारे सखा थे| श्रीकृष्ण की यादें हमें चैन नहीं लेने देतीं| हम तो केवल उसी प्रेम में जीना चाहती हैं| उद्धव से कहती हैं कि श्रीकृष्ण की भक्ति में ही सच्चा सुख है|

9. नौवें पद में ये कहा गया है:–

राधा की जीवनी की उद्धव को कहती हैं कि हे उद्धव! हमें तुम अपनी विद्या तर्क आदि के लिए मत सुनाओ| श्रीकृष्ण ने हमारे साथ प्रेम किया है, आप जैसे ज्ञानी नहीं| जब आप आये थे तब कृष्ण हमें छोड़कर गए थे| आज भी वह हमारे मन–मंदिर में हैं| हमारी साधना और प्रेम भाव को वह कभी नहीं भुला पाएँगे| उद्धव से कहा गया है कि ज्ञान से बढ़कर भक्ति होती है, इसलिए वह केवल ज्ञान की बातें न करे| गोपियों ने उद्धव को भक्ति और प्रेम की सर्वोच्चता बताई है|

10. दसवें पद में ये कहा गया है:–

हे उद्धव! श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का स्वरूप कहने से नहीं थमता| गोपियाँ उनके बाल रूप को निहारते हुए अभिभूत हो जाती हैं| वह श्रीकृष्ण को देखने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं| बाल कृष्ण के नटखट रूप का वर्णन करते हुए सूरदास कहते हैं कि वह रूप आज भी गोपियों की स्मृति में बसता है|

11. ग्यारहवें पद में ये कहा गया है:–

श्रीकृष्ण देवकी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे, परंतु उनका पालन–पोषण यशोदा जी द्वारा हुआ था| श्रीकृष्ण के बाल रूप को देखने पर यह तय कर पाना कठिन हो जाता था कि यह देवकी का पुत्र था या यशोदा का| भगवान ने यह लीला विशेष उद्देश्य के लिए की थी| उन्होंने देवकी के गर्भ से उत्पन्न होकर यशोदा की गोद में खेलते हुए दर्शाया है कि वे उद्धारकर्ता हैं|

 

UP Board Class 10 Hindi Kavya Notes Chapter 1 FAQs

What is the main theme of Surdas Ke Pad in Class 10 Hindi Kavya?

The main theme revolves around the childhood leelas of Lord Krishna, filled with devotion, innocence, divine play, and emotional connection between Krishna and the Gopis.

Where can I download UP Board Class 10 Surdas Ke Pad handwritten notes in PDF format?

You can download the PDF notes from educational platforms like PW (Physics Wallah), which provide line-by-line explanation and meaning.

Are Surdas Ke Pad notes important for the UP Board Class 10 exam?

Yes, this chapter frequently appears in exams. Questions based on explanation, word meanings, and poetic devices are commonly asked, making notes essential for scoring well.

How many verses (pads) are explained in Surdas Ke Pad for Class 10 UP Board?

There are 11 pads (verses) explained in detail, each carrying its own spiritual and poetic significance, as included in the chapter.

Which poetic devices are used in Surdas Ke Pad?

Common poetic devices include Rasa (Bhakti Ras), Alaṅkār (such as Rupak, Anupras), and imagery that emphasizes Krishna’s divine charm and playful nature.
Join 15 Million students on the app today!
Point IconLive & recorded classes available at ease
Point IconDashboard for progress tracking
Point IconLakhs of practice questions
Download ButtonDownload Button
Banner Image
Banner Image
Free Learning Resources
Know about Physics Wallah
Physics Wallah is an Indian edtech platform that provides accessible & comprehensive learning experiences to students from Class 6th to postgraduate level. We also provide extensive NCERT solutions, sample paper, NEET, JEE Mains, BITSAT previous year papers & more such resources to students. Physics Wallah also caters to over 3.5 million registered students and over 78 lakh+ Youtube subscribers with 4.8 rating on its app.
We Stand Out because
We provide students with intensive courses with India’s qualified & experienced faculties & mentors. PW strives to make the learning experience comprehensive and accessible for students of all sections of society. We believe in empowering every single student who couldn't dream of a good career in engineering and medical field earlier.
Our Key Focus Areas
Physics Wallah's main focus is to make the learning experience as economical as possible for all students. With our affordable courses like Lakshya, Udaan and Arjuna and many others, we have been able to provide a platform for lakhs of aspirants. From providing Chemistry, Maths, Physics formula to giving e-books of eminent authors like RD Sharma, RS Aggarwal and Lakhmir Singh, PW focuses on every single student's need for preparation.
What Makes Us Different
Physics Wallah strives to develop a comprehensive pedagogical structure for students, where they get a state-of-the-art learning experience with study material and resources. Apart from catering students preparing for JEE Mains and NEET, PW also provides study material for each state board like Uttar Pradesh, Bihar, and others

Copyright © 2025 Physicswallah Limited All rights reserved.