01.
चरण- 1 ( मुख्य परीक्षा पर केंद्रित)
(25अगस्त , 2025 से 23दिसंबर, 2025)
A. इस कार्यक्रम में निम्न प्रणालियों द्वारा मुख्य परीक्षा की समग्र तैयारी कराई जाएगी :
i. GS मॉड्यूलर कोर्स: लगभग 200 घंटे (रिकॉर्डेड वीडियोज़)
ii. दैनिक उत्तर लेखन टेस्ट: 50+ (सामान्य अध्ययन -GS) और 5 (निबंध)
- ऑफलाइन टेस्ट केवल वीकेंड पर होंगे। डेली टेस्ट केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे।
iii. फुल लेंथ टेस्ट : 8 (सामान्य अध्ययन- GS)
B. प्रत्येक दैनिक मेन्स टेस्ट में 4 प्रश्न होंगे तथा फुल लेंथ टेस्ट में 20 प्रश्न होंगे।
C. इस चरण में प्रिलिम्स सेक्शनल टेस्ट्स भी शामिल हैं, जो लगभग हर 15 दिनों में आयोजित किए जाएँगे।
i. कुल प्रिलिम्स टेस्ट: 5 (सामान्य अध्ययन-GS) + 5 (सीसैट)
ii. सेक्शनल प्रिलिम्स टेस्ट के लिए सामान्य अध्ययन (GS) और सीसैट में क्रमशः 100 और 40 प्रश्न होंगे।